विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप, 2019 की मेजबानी

प्रश्न-अक्टूबर, 2019 में आयोजित की जाने वाली विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप, 2019 की मेजबानी कौन करेगा?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1-13 अक्टूबर, 2019 के मध्य विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप, 2019 मुंबई की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा।
  • ऑल मराठी चेस फेडरेशन द्वारा ऑल इंडिया चेस फेडेरेशन के तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में रूस, अमेरिका, फ्रांस, इटली और अजरबैजान जैसे शतरंज के दिग्गज प्रतिभाग करेंगे।
  • प्रतियोगिता तीन वर्गों अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-18 वर्ग में आयोजित की जाएगी।
  • बालक वर्ग में विश्व के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर चेन्नई के प्रगनंधा आर. और बालिका वर्ग में नागपुर की दिव्या देशमुख भारतीय चुनौती संभालेंगी।
  • टूर्नामेंट आयोजन समिति के चेयरमैन महाराष्ट्र की पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री डॉ. परिणय फुके हैं।
  • टूर्नामेंट के निदेशक फिडे एशिया जोन के अध्यक्ष रवींद्र डोगरे हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://worldyouthchess.com/
http://aicf.in/event/world-youth-chess-championship-2/