शांताकुमार श्रीसंत

प्रश्न-अगस्त, 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी शांताकुमार श्रीसंत के आजीवन प्रतिबंध को घटाकर कितने वर्ष कर दिया?
(a) 9 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 7 वर्ष
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी शांताकुमार श्रीसंत के आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 वर्ष कर दिया है।
  • BCCI के लोकपाल डी.के.जैन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद श्रीसंत के आजीवन प्रतिबंध को हटाने के आदेश दिए।
  • अब श्रीसंत का प्रतिबंध 12 सितंबर, 2020 तक रहेगा।
  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में स्पॉट फिक्सिंग के चलते 13 सितंबर, 2013 को BCCI की अनुशासनात्मक समिति ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था।
  • दिल्ली पुलिस ने मई, 2013 में श्रीसंत के साथ उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथी अंकित चव्हाण और अजीत चंदेलिया को गिरफ्तार किया था।
  • तीनों के खिलाफ महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/s-sreesanth-life-ban-reduced-to-7-years-back-to-all-form-of-cricket-september-2020-bcci-ombudsman-1582732-2019-08-20
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/s-sreesanths-ban-reduced-to-seven-years-to-end-in-september-2020-bcci-ombudsman/articleshow/70753644.cms
https://www.firstpost.com/firstcricket/sports-news/s-sreesanths-life-ban-for-alleged-spot-fixing-reduced-to-seven-years-by-bcci-7193881.html