विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस

World Day Against Trafficking in Persons
प्रश्न-‘विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 30 जुलाई
(b) 31 जुलाई
(c) 28 जुलाई
(d) 25 जुलाई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 30 जुलाई, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस’ (World Day Against Trafficking in Persons) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘मानव तस्करी : कार्रवाही के लिए अपनी सरकार को बुलाओ’’ (Human Trafficking : Call your Government to Action)।
  • उद्देश्य-मानव तस्करी को रोकने के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
  • मादक पदार्थों और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय (UNODC) के आंकड़ों के अनुसार, मानव तस्करी के नजर में आए मामलों में 72 प्रतिशत पीड़ित महिलाएं और बच्चे होते हैं।
  • इसके अलावा, गंभीर चिंता की बात ये है कि वर्ष 2016 में मानव तस्करी से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़कर दो गुना हो गई।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.unodc.org/endht/en/index.html?lf=1&lng=en

https://www.un.org/en/events/humantrafficking/index.shtml