उत्तराखंड मानव विकास रिपोर्ट सहित अन्य रिपोर्ट का विमोचन

UTTARAKHAND HUMAN DEVELOPMENT REPORT
प्रश्न-27 जुलाई, 2019 को ‘उत्तराखंड मानव विकास रिपोर्ट, का विमोचन किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) उत्तराखंड की प्रथम मानव विकास रिपोर्ट, 2019, इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट (मानव विकास संस्थान), दिल्ली के सहयोग से तैयार की गई है।
(b) रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड का मानव विकास सूचकांक 0.718 है।
(c) मानव विकास सूचकांक में देहरादून पहले स्थान पर है।
(d) मानव विकास सूचकांक में हरिद्वार तीसरे स्थान पर है।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 27 जुलाई, 2019 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘उत्तराखंड मानव विकास रिपोर्ट’, ‘ग्रीन अकाउंटिंग ऑफ फॉरेस्ट रिसोर्स, फ्रेमवर्क फॉर अदर नेचुरल रिसोर्स एंड इंडेक्स फॉर सस्टेनेबल एनवायर मेंटल परफार्मेंस ऑफ उत्तराखंड’ और ‘उत्तराखंड इकोनॉमिक सर्वे 2018-19 भाग-2’ रिपोर्ट का विमोचन देहरादून में किया।
  • यह रिपोर्ट अर्थ एवं संख्या, नियोजन विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित है।
  • इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट (मानव विकास संस्थान), दिल्ली के सहयोग से उत्तराखंड की प्रथम मानव विकास रिपोर्ट 2019 तैयार की गई है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड का मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) 0.718 है।
  • इस रिपोर्ट में मानव विकास सूचकांक, लैंगिक विकास सूचकांक, बहुआयामी गरीबी सूचकांक यथा शिक्षा, स्वास्थ एवं जीवन स्तर तथा राज्य में जन्म पर जीवन प्रत्याशा का आकलन किया गया है।
  • मानव विकास सूचकांक में देहरादून पहले, हरिद्वार दूसरे और ऊधमसिंह नगर तीसरे स्थान पर है।
  • लैंगिंक विकास सूचकांक में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग तथा बागेश्वर क्रमशः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर हैं।
  • बहुआयामी गरीबी सूचकांक में उत्तरकाशी पहले, हरिद्वार दूसरे तथा चम्पावत तीसरे स्थान पर है।
  • उत्तराखंड की जन्म पर जीवन-प्रत्याशा 71.3 वर्ष है।
  • जन्म पर सर्वाधिक जीवन प्रत्याशा 72.1 वर्ष पिथौरागढ़ जिले की है।
  • मानव विकास रिपोर्ट में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, विद्युतीकरण, प्रति व्यक्ति आय के क्षेत्र में राज्य की उपलब्धियों के साथ ही विकास के मार्ग में बाधाओं एवं चुनौतियों को दूर करने हेतु मार्गदर्शक उपायों को भी शामिल किया गया है।
  • भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल के सहयोग से ‘ग्रीन अकाउंटिंग ऑफ फॉरेस्ट रिसोर्स, फ्रेमवर्क फॉर अदर नेचुरल रिसोर्स एंड इंडेक्स फॉर सस्टेनेबल एनवायरमेंटल परफार्मेंस फॉर उत्तराखंड स्टेट’ रिपोर्ट तैयार की गई है।
  • राज्य के वन संसाधनों के आर्थिक महत्व को मापने का प्रयास इस रिपोर्ट में किया गया है।
  • उत्तराखंड आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 भाग-2 रिपोर्ट राज्य द्वारा सतत विकास लक्ष्य 2030 के लक्ष्यों की कार्ययोजना में सहायक होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://des.uk.gov.in/files/uttarakhand_human_development_report_.pdf

https://cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2904.pdf