विश्व महासागर दिवस

प्रश्न-‘विश्व महासागर दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 6 जून
(b) 5 जून
(c) 8 जून
(d) 3 जून
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व महासागर दिवस’ (World Oceans Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का एक्शन फोकसः ‘‘प्लास्टिक प्रदूषण को रोकना और एक स्वस्थ महासागर के लिए समाधान को प्रोत्साहित करना’’ (Preventing Plastic Pollution and Encouraging Solutions for a healthy Ocean)।
  • एक अनुमान के मुताबिक, समुद्र में सभी प्रदूषण का 80 प्रतिशत स्थल पर निवास करने वाले लोगों से आता है।
  • प्रतिवर्ष 8 मिलियन टन प्लास्टिक समुद्र में आता है जो कि वन्य जीवन, मत्स्य पालन और पर्यटन के सर्वनाश का कारण बनता है।
  • प्लास्टिक प्रदूषण से प्रतिवर्ष 1 मिलियन समुद्री पक्षी और 100,000 समुद्री स्तनधारियों को नुकसान पहुंचता है।
  • प्लास्टिक प्रतिवर्ष सामुद्रिक पारिस्थितिकी तंत्र को 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान पहुंचाता है।
  • इस दिवस का उद्देश्य विश्व में महासागरों की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
  • वर्ष 1992 में रियो डी जनेरियो में हुए पृथ्वी सम्मेलन में इस दिवस को मनाने का प्रस्ताव दिया गया था।
  • दिसंबर, 2008 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 8 जून को इस दिवस को मनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/oceansday/index.shtml
http://www.worldoceansday.org/