विश्व भर में धर्म एवं शिक्षा; प्यू रिसर्च सेंटर रिपोर्ट

Religion and Education Around the World

प्रश्न-हाल ही में प्यू रिसर्च सेंटर (Pew Research Centre) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व में हिंदुओं की औसत स्कूलिंग वर्ष कितनी है?
(a) 5.5 वर्ष
(b) 5.6 वर्ष
(c) 8.0 वर्ष
(d) 8.1 वर्ष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर, 2016 को ‘विश्व भर में धर्म और शिक्षा’ (Religion and Education Around The World) शीर्षक से जारी प्यू रिसर्च सेंटर (Pew Research Centre) की रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न धर्मों की औसत स्कूलिंग वर्ष निम्न है-
    1. यहूदी (Jews)- 13.4 वर्ष
    2. ईसाई (Christians)-9.3 वर्ष
    3. असंबद्ध (Unaffiliated)- 8.8 वर्ष
    4. बौद्ध (Buddhist)-7.9 वर्ष
    5. मुस्लिम (Muslim)- 5.6 वर्ष
    6. हिन्दू (Hindu)-5.6 वर्ष
  • वैश्विक औसत स्कूलिंग 7.7 वर्ष है। अमेरिका में हिन्दुओं की औसत स्कूलिंग वर्ष सर्वाधिक 15.1 वर्ष है। यहां पर 96% हिन्दुओं के पास कालेज डिग्री है।
  • औसत स्कूलिंग वर्ष का लैंगिक अंतराल (Gender Gap in average years of Schooling) हिन्दुओं में सर्वाधिक (2.7 वर्ष) यहूदियों में न्यूनतम (0 वर्ष) और वैश्विक स्तर 1.1 वर्ष है।
  • अमेरिका में कॉलेज डिग्री धारकों का प्रतिशत 39 है, जबकि धार्मिक समूहों का प्रतिशत निम्नलिखित है-
    1. हिन्दू-96% 2. यहूदी-75% 3. मुस्लिम-54% 4. बौद्ध-53% 5. असम्बद्ध-44% 6. ईसाई-36%
  • इस रिपोर्ट के अनुसार हिन्दुओं की 41% आबादी के पास कोई औपचारिक शिक्षा नहीं है, जबकि महिला हिन्दुओं में यह आंकड़ा 53% है।

संबंधित लिंक
http://www.pewforum.org/2016/12/13/religion-and-education-around-the-world/
http://www.pewforum.org/2016/12/13/hindu-educational-attainment/