विश्व बैंक द्वारा राष्ट्रीय जलमार्ग-1 विकसित करने हेतु ऋण मंजूर

World Bank Approves $ 375 Million Loan for Developing National Waterway-1

प्रश्न-हाल ही में विश्व बैंक ने राष्ट्रीय जलमार्ग-1 विकसित करने के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी?
(a) 275 मिलियन डॉलर
(b) 300 मिलियन डॉलर
(c) 375 मिलियन डॉलर
(d) 425 मिलियन डॉलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 अप्रैल, 2017 को जहाजरानी मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार विश्व बैंक ने राष्ट्रीय जलमार्ग-1 विकसित करने के लिए 375 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार हल्दिया (पश्चिम बंगाल) से लेकर वाराणसी (उ.प्र.) 1390 किलोमीटर तक जलमार्ग विकसित करने की परियोजना के अंतर्गत 5369 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (गंगानदी) को विकसित कर रही है।
  • इस परियोजना को पूरा करने हेतु विश्व बैंक से तकनीकी एवं वित्तीय सहायता ली जा रही है।
  • यह परियोजना 1500-2000 डीडब्ल्यूटी की क्षमता वाले जहाजों के व्यावसायिक नौपरिवहन को सक्षम करेगी।
  • परियोजना के अंतर्गत, वाराणसी (उ.प्र.) साहिबगंज (झारखंड), और हल्दिया (पश्चिम बंगाल) में 3 बहुआयामी टर्मिनल स्थापित किए जाएंगे।
  • वहीं दूसरी ओर कालूघाट और गाजीपुर में दो अंतर-मॉडल टर्मिनल, पांच रॉल ऑफ रॉल ऑन टर्मिनल (आरओ-आरओ), वाराणसी पटना, भागलपुर, मुंगेर, कोलकाता और हल्दिया में नौका सेवा का विकास और पोत मरम्मत और रख-रखाव की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
  • इसके अतिरिक्त यह परियोजना भारत में पहली बार एनडब्ल्यू-1 पर गंगा सूचना सेवा प्रणाली को स्थापित करने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्रधिकरण को सक्षम करेगी।
  • नदी सूचना प्रणाली उपकरण, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आधारित सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित सेवाएं हैं, जिसे अंतर्देशीय नौपरिवहन में यातायात और परिवहन प्रक्रियाओं को अनुकूलित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • राष्ट्रीय जलमार्ग-1 राष्ट्रीय महत्व का जलमार्ग है जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरता है।
  • यह इलाहाबाद, वाराणसी, गाजीपुर, भागलपुर, पटना, हावड़ा, हल्दिया और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरता है और गंगा से सटे क्षेत्रों की औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने में योगदान देता है।
  • ध्यातव्य है कि विश्व बैंक के बोर्ड ने इस ऋण को 12 अप्रैल, 2017 को आयोजित बैठक में मंजूरी दी थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60543
http://www.worldbank.org/en/news/press-release/2017/04/12/world-bank-approves-usd375-million-help-india-develop-its-first-modern-waterway
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161196