विश्व बैंक की रिपोर्ट भारत विकास अद्यतन

India development update : financing double-digit growth

प्रश्न-20 जून, 2016 को विश्व बैंक द्वारा जारी ‘भारत विकास अद्यतन-द्विअंकीय वृद्धि के लिए वित्तपोषण’ रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर होगी?
(a) 7.6% (b) 7.5%
(c) 7.2% (d) 7.3%
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2016 को विश्व बैंक द्वारा ‘भारत विकास अद्यतन-द्विअंकीय वृद्धि के लिए वित्तपोषण’ (INDIA DEVELOPMENT UPDATE-FINANCING DOUBLE DIGIT GROWTH) रिपोर्ट जारी की गयी।
  • यह विश्व बैंक की ‘भारत विकास अद्यतन’ भारतीय अर्थव्यवस्था और इसकी संभावनाओं पर एक द्विवार्षिक रिपोर्ट है।
  • रिपोर्ट के अनुसार कृषि क्षेत्र में लगातार दूसरे वर्ष सूखे का सामना करने, ग्रामीण परिवारों में व्याप्त तनाव, निजी निवेश के निम्न बने रहने और निर्यात घटने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था तेज गति से विकसित हुई।
  • उपर्युक्त बाधाओं के बावजूद शहरी परिवारों से मांग और सार्वजनिक निवेश ने अर्थव्यवस्था को उच्च विकास दर की ओर प्रवृत्त किया।
  • रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.6% की वृद्धि होगी।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था की औसत वृद्धि दर वित्तीय वर्ष 2013 से 2015 के दौरान 6.5% थी।
  • रिपोर्ट के अनुसार औद्योगिक गतिविधियों में तेजी और सेवाओं के योगदान के कारण जीवीए (GVA) वृद्धि दर भी तीव्र रही।
  • वित्तीय वर्ष 2017 में 7.6% की वृद्धि दर बनाए रखने के लिए भारत के निष्क्रिय पड़े विकास संचालकों को पुनः आरंभ करने की आवश्यकता होगी।
  • रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-19 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर क्रमशः 7.7% और 7.8% अनुमानित है।
  • रिपोर्ट के अनुसार निजी उपयोग जो वित्तीय वर्ष 2015-16 और 2014-15 में क्रमशः 7.4% और 6.2% की वृद्धि का कारण रहा, वह विचलित करने वाला है।
  • कृषि उत्पादन में वृद्धि दर 1.2% पर स्थिर बनी है।
  • विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में क्रमशः 7.4% और 8.9% की वृद्धि हुई जिसके कारण शहरी रोजगार का सृजन हुआ।
  • मुद्रास्फीति की दर मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कम कीमतों की वजह से कम रही।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://documents.worldbank.org/curated/en/2016/06/26497906/india-development-update-financing-double-digit-growth
http://www-wds.worldbank.org/external/default/WDSContentServer/WDSP/IB/2016/06/16/090224b0843d31d3/1_0/Rendered/PDF/India0developm00double0digit0growth.pdf
http://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/World-Bank-retains-7-6-growth-rate-for-India-in-2016-17/articleshow/52834784.cms
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/world-bank-retains-7-6-growth-rate-for-india-in-2016-17-116062000730_1.html