बाह्य ग्रह के2-33 बी

NASA's K2 Finds Newborn Exoplanet Around Young Star

प्रश्न-हाल ही में नासा द्वारा खोजे गए नवजात बाह्यग्रह को दिया गया नाम है-
(a) के 2-33 बी (b) के 33-2 बी
(c) बी 2-33 के (d) बी 33-2 के
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 जून, 2016 को ‘जर्नल नेचर’ (JOURNAL NATURE) में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार खगोलविदों ने सबसे कम उम्र के पूरी तरह से गठित बाह्यग्रह (EXOPLANET) की खोज की है।
  • यह खोज नासा के केपलर टेलीस्कोप और इसके विस्तारित के2 मिशन के साथ ही डब्ल्यू.एम.केरू वेधशाला, माउनाकिया (MAUNAKEA) हवाई द्वीप के उपयोग द्वारा की गयी।
  • उल्लेखनीय है कि बाह्यग्रह वे ग्रह हैं जो सूर्य से परे तारों की परिक्रमा करते हैं।
  • इस नए खोजे गये ग्रह को ‘के 2-33 बी’ (K2-33B) नाम दिया गया है।
  • यह ग्रह नेपच्यून से थोड़ा बड़ा है और प्रत्येक पाँच दिनों में अपने तारे का तेजी से चक्कर लगाता है।
  • यह केवल 5-10 मिलियन वर्ष पुराना है और अब तक खोजे गए नवजात ग्रहों में से एक है।
  • इस ग्रह की अवस्था जटिल और उथल पुथल की प्रक्रिया के रहस्य में डूबी है।
  • नवजात ग्रह से ग्रहों के निर्माण प्रक्रिया को समझने में मदद मिलेगी जो पृथ्वी के गठन को समझने के लिए महत्वपूर्ण है।
  • गौरतलब है कि अब तक खगोलविदों ने लगभग 3000 बाह्यग्रहों की खोज एवं पुष्टि की है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.nasa.gov/feature/jpl/nasas-k2-finds-newborn-exoplanet-around-young-star
http://phys.org/news/2016-06-discovery-newborn-exoplanet-planetary-evolution.html
http://www.astronomy.com/news/2016/06/a-young-super-neptune-offers-clues-to-the-origin-of-close-in-exoplanets