विश्व प्रतिभा सूचकांक-2017

IMD World Talent Ranking 2017

प्रश्न-हाल ही में स्विट्जरलैंड के प्रमुख बिजनेस स्कूल, आईएमडी द्वारा जारी विश्व प्रतिभा सूचकांक में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 54वां
(b) 51वां
(c) 60वां
(d) 45वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2017 में स्विट्जरलैंड के प्रमुख बिजनेस स्कूल आईएमडी (IMD) द्वारा ‘विश्व प्रतिभा सूचकांक’ (World Talent Ranking) जारी की गई।
  • आईएमडी की विश्व प्रतिभा सूचकांक में 63 देशों को शामिल किया गया है।
  • इसमें शामिल देशों की रैंकिंग तीन प्रमुख श्रेणियों पर निर्भर करती है।
  • यह श्रेणियां निवेश एवं विकास (Investment and Development), लोगों के बीच उसकी अपील (Appeal) और उन्हें लेकर देश की तैयरियां (Readiness) हैं।
  • विश्व प्रतिभा सूचकांक में स्विट्जरलैंड को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात डेनमार्क, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और फिनलैंड क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे तथा पांचवें स्थान पर रहे।
  • विश्व प्रतिभा रैंकिंग में यूरोप के सर्वाधिक देश शामिल हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार, यूरोप की जबरदस्त शिक्षा प्रणाली उसे भीड़ से अलग बनाती है। यह उसे स्थानीय प्रतिभा के विकास और उसी समय विदेशी प्रतिभा और उच्च कुशल पेशेवरों को आकर्षित करने की क्षमता प्रदान करता है।
  • विश्व प्रतिभा सूचकांक-2017 में भारत को 51वां स्थान प्राप्त हुआ।
  • उल्लेखनीय है कि गतवर्ष (2016) में भारत 60वें स्थान पर था।
  • आईएमडी स्विट्जरलैंड के प्रतिस्पर्धात्मकता मामलों के प्रमुख ऑर्चुरो ब्रिस ने कहा कि स्थानीय प्रतिभा को अपने यहां अपनाए रखने और विदेशी कार्यबल को आकर्षित करने के क्षेत्र में भारत अच्छा काम नहीं कर रहा है।
  • ब्रिक्स समूह में शामिल चीन की स्थिति सबसे बेहतर है और सूची में उसका 40वां स्थान है।
  • इसके बाद रूस 43वें, दक्षिण अफ्रीका 48वें, भारत 51वें और ब्राजील 52वें स्थान पर है।

संबंधित लिंक
https://www.imd.org/globalassets/wcc/docs/talent-ranking/talent_ranking_2017_web.pdf
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/imd-world-talent-ranking-2017-117112200093_1.html
https://www.imd.org/uupload/IMD.WebSite/Wcc/NewTalentReport/Talent_2016_web.pdf