‘ब्रह्मोस’ मिसाइल का सफल परीक्षण

Successfully test-fires BrahMos

प्रश्न-22 नवंबर, 2017 को भारतीय वायुसेना के किस लड़ाकू विमान से ‘ब्रह्मोस’ ‘एयर लांच क्रूज मिसाइल’ (ALCM) का सफल परीक्षण किया गया?
(a) तेजस
(b) मिग-21
(c) चेतक
(d) सुखोई-30 एमकेआई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 नवंबर, 2017 को भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से ‘ब्रह्मोस’ एयर लांच क्रूज मिसाइल (ALCM) का बंगाल की खाड़ी में सफल परीक्षण किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ को पहली बार सुखाई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से छोड़ा गया है।
  • ब्रह्मोस एएलसीएम का वजन 2.5 टन है, जो सुखोई-30 एमकेआई में प्रयुक्त होने वाला सबसे भारी हथियार (Weapon) है।
  • वर्तमान में ब्रह्मोस के नवीन संस्करण की मारक क्षमता 450 किमी. है।
  • यह मिसाइल 2.5 से 3.0 मैक की गति से वार करने में सक्षम है।
  • इसे जमीन, हवा तथा युद्धपोत सभी स्थानों से छोड़ा जा सकता है।
  • इसका विकास भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और रूस के ‘एनपीओ मशीनोस्ट्रोनिया’ (NPO Mashinostroyeniya) के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एयरोस्पेस (BrahMos Aerospace) द्वारा किया गया।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/india-successfully-test-fires-brahmos-from-sukhoi-30-fighter-aircraft/articleshow/61751675.cms
http://indianexpress.com/article/india/brahmos-missile-successfully-test-fired-at-a-iaf-target-from-bay-of-bengal-sukhoi-fighter-jet-4949380/
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/brahmos-test-fired-from-sukhoi-fighter-jet-for-first-time/article9969504.ece