AAAS द्वारा जारी टॉप 20 नियोक्ताओं की सूची

AAAS Top employers

प्रश्न-वर्ष 2017 में अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस (AAAS) द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में कौन-सी भारतीय कंपनी को टॉप 20 नियोक्ताओं की सूची में 9वां स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) शांता बायोटेक्निक्स लि.
(b) बॉकहार्ट
(c) बायोकॉन
(d) डॉ. रेड्डी लेबोरेटोरीज लि.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 अक्टूबर, 2017 को ‘अमेरिकन एसोसिएशन फार द एडवांसमेंट ऑफ साइंस’ (AAAS) ने वर्ष 2017 के लिए ‘टॉप 20 नियोक्ताओं’ की सर्वेक्षित सूची जारी की।
  • इस सूची में अमेरिका की रिजेनेरॉन (Regeneron) पहले, डेनमार्क की नोवोजाइम्स (Novozymes) दूसरे तथा अमेरिका की वर्टेक्स फार्मास्युटिकल्स तीसरे स्थान पर है।
  • भारत की जैव-प्रौद्योगिकी एवं औषधि कंपनी ‘बायोकॉन लिमिटेड’ इस सूची में 9वें स्थान पर है। पिछले वर्ष 2016 में भी यह 9वें स्थान पर थी।
  • बायोकॉन को अभिनव नेतृत्व, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा स्पष्ट दृष्टिकोण के लिए सूची में स्थान दिया गया।
  • बायोकॉन की स्थापना वर्ष-1978 में बंगलुरू में की गई थी।
  • अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस विश्व की सबसे बड़ी वैज्ञानिक संस्था एवं वैज्ञानिक पत्रिकाओं की प्रकाशक है जिसकी स्थापना वर्ष 1848 में की गई थी।
  • इससे लगभग 250 वैज्ञानिक स्थाएं एवं अकादमी सम्बद्ध हैं।
  • यह लाभरहित संस्था विज्ञान नीति, अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम तथा विज्ञान-शिक्षा के माध्यम से अपने मिशन ‘एडवांस साइंस एंड सर्व सोसाइटी’ (Advance Science and Serve Society) को पूरा करती है।

संबंधित लिंक
http://www.sciencemag.org/features/2017/10/top-employers-2017-high-marks-innovation-long-term-vision-and-social-responsibility
https://www.biocon.com/biocon_press_releases_251017.asp