भारत-चीन पर्यटन आदान-प्रदान संगोष्ठी

India organizes tourism promotion campaign

प्रश्न-हाल ही में चीन के किस शहर में भारत-चीन पर्यटन आदान-प्रदान संगोष्ठी आयोजित की गई?
(a) तियानजिन
(b) सान्या
(c) चेंगदू
(d) झियान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 अक्टूबर, 2017 को देश के पर्यटन स्थलों के विषय में जागरूकता पैदा करने हेतु भारत द्वारा चीन के सान्या शहर में भारत-चीन पर्यटन आदान-प्रदान संगोष्ठी आयोजित की गई।
  • इसका आयोजन गुवांगझू (Guangzhou) स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा किया गया।
  • इस संगोष्ठी का आयोजन सान्या में ही आयोजित 3 दिवसीय ग्लोबल योगा एक्सचेंज कांफ्रेंस के साथ किया गया।
  • इस संगोष्ठी में सान्या नगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारियों, विदेश मामलों के कार्यालय, पर्यटन विकास आयोग, संस्कृति विभाग, मीडिया संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारिक घरानों, शिक्षाविदों और चीन के लगभग 150 ट्रैवल एजेंटो तथा एयरलाइंस के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • ज्ञातव्य है कि वर्तमान में चीन विश्व का शीर्ष पर्यटन स्रोत बाजार है।
  • वर्ष 2016 में लगभग 135 मिलियन चीनी यात्रियों ने विदेश की यात्रा की थी।
  • 28 मार्च, 2017 को सान्या सिटी में संपन्न सातवीं एनपीसी की स्थायी समिति की बैठक (तीसरी) में बंगलुरू के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने हेतु सान्या सरकार द्वारा एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई थी।
  • अगस्त, 2017 में एक न्या सान्या गुवांगझू-दिल्ली वायु मार्ग शुरू हुआ।
  • भारत-चीन पर्यटन आदान-प्रदान संगोष्ठी के दौरान दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने अपने संबंधित पर्यटन संसाधनों पर प्रस्तुतियां दीं।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/india-organises-tourism-promotion-campaign-in-chinas-sanya-117102601374_1.html
http://en.sanyatour.com/news-media/news-media-travel-news/india-china-sanya-tourism-exchange-seminar-held-in-sanya/
http://indiatoday.intoday.in/story/india-organises-tourism-promotion-campaign-in-chinas-sanya/1/1076293.html