विश्व पासवर्ड दिवस

WORLD PASSWORD DAY
प्रश्न-विश्व पासवर्ड दिवस संबंधित है-
I. साइबर सुरक्षा से
II. ऑनलाइन धोखाधड़ी से
III. मार्क बर्नेट की पुस्तक परफेक्ट पासवर्ड से
नीचे कूट में से सही उत्तर चुने-

(a) I और II
(b) II और III
(c) I और III
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 2 मई, 2019 को विश्व पासवर्ड दिवस मनाया गया।
  • प्रत्येक वर्ष मई के पहले गुरुवार को यह दिवस मनाया जाता है।
  • इसका उद्देश्य लोगों को यह याद दिलाना है कि मजबूत पासवर्ड के माध्यम से हम स्वयं को धोखधड़ी से बचा सकते हैं।
  • वर्तमान समय में ज्यादातर चीजें डिजिटलाइज्ड हैं। ऑनलाइन खरीदारी, इंटरनेट बैंकिंग, बिलिंग इत्यादि को उपयोग किया जाता है।
  • विश्व पासवर्ड दिवस, पासवर्ड के महत्त्व और साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूकरता पैदा करता है।
  • उल्लेखनीय है कि मई, 2013 के पहले गुरूवार को विश्व पासवर्ड दिवस घोषित करने की पहले भी की गई थी जो कि मार्क बर्नेट की पुस्तक परफेक्ट पासवर्ड (2005) पर आधारित थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://nationaldaycalendar.com/world-password-day-first-thursday-in-may/

https://nationaltoday.com/world-password-day/