नैसकॉम-जीई हेल्थकेयर पार्टनशिप

Nasscom and GE healthcare
प्रश्न-NASSCOM (नैसकॉम) का पूर्णरूप है-
(a) National Association of software and services companies
(b) National Arbitrage of software and services companies
(c) National Arbitrage of Software and solutions companies
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल के अंत में नैसकॉम ने जीई हेल्थकेयर के साथ एक रणनीतिक साझेदारी किया।
  • यह साझेदारी भारत में डिजिटल हेल्थकेयर समाधान पर कार्यरत स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करेगी।
  • नैसकॉम
  • नैसकॉम भारत के सूचना प्रौद्योगिकी तथा बीपीओ उद्योगों का एक व्यापारिक संघ है।
  • GE हेल्थ केयर
  • जीई हेल्थकेयर एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय समूह है, जो X- रे, अल्ट्रासाउंड मशीन, MRI तथा ECG जैसे मेडिकल उपकरणों के उत्पादन में संलग्नरत है।
  • भारत में हेल्थकेयर उद्योग
  • भारतीय हेल्थकेयर बाजार वर्ष 2022 तक 372 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच जाएगी।
  • ‘आयुष्मान भारत’ विश्व का सबसे बड़ा सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य योजना (Health care Scheme) है। जिसे 23 सितंबर, 2018 को आरंभ किया गया था।
  • केंद्र सरकार, सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यय को वर्ष 2025 तक देश के GDP के 2.5 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना पर कार्यरत है।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://www.nasscom.in/sites/default/files/media_pdf/CoE-IoT-announces-a-strategic-partnership-with-GE-helthcare.pdf

https://www.investindia.gov.in/sector/healthcare

https://economictimes.indiatimes.com/industry/healthcare/biotech/healthcare/nasscom-partners-with-ge-healthcare-for-health-tech-innovation/articleshow/69113811.cms