विश्व पर्यावरण दिवस

World Environment Day

प्रश्न-‘विश्व पर्यावरण दिवस’कब मनाया जाता है।
(a) 4 जून
(b) 3 जून
(c) 5 जून
(d) 2 जून
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2015 को विश्व भर में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ (World Environment Day) मनाया गया।
  • इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस समारोह की मेजबानी इटली को सौंपी गयी थी।
  • पर्यावरण दिवस से संबंधित एक मेले का आयोजन मिलान में किया गया है। जो 1 मई से 31 अक्टूबर, 2015 तक चलेगा।
  • वर्ष 2015 में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ का केंद्रीय विषय-‘सात अरब सपने ‘एक ग्रह का देखभाल के साथ उपभोग’ (Seven Billion Dreams. One Planet Consume With Care) था।
  • उल्लेखनीय है कि‘विश्व पर्यावरण दिवस’विश्वभर में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता और कार्यवाही को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का अभियान है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 1973 से ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=38152
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=122308
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=38157
http://www.unep.org/wed/about.asp