भारत सरकार ने ‘खोया पाया’ पोर्टल का शुभारंभ किया

Indian Government 'found Lost 'portal launched

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार द्वारा ‘खोया पाया’ वेब पोर्टल का शुभारंभ कब किया गया?
(a) 1 जून,2015
(b) 3 जून,2015
(c) 31 मई,2015
(d) 2 जून,2015
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 जून, 2015 को भारत सरकार ने ‘खोया पाया’ वेब पोर्टल की शुरुवात की।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और केंद्रीय संचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में संयुक्त रूप से‘खोया पाया’वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
  • गौरतलब है कि‘खोया पाया’वेब पोर्टल नागरिक आधारित एक वेबसाइट है।
  • यहां खोए और पाए बच्चों के बारे में जानकारी मिलती है।
  • इस वेब पोर्टल को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय या और इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि खोए हुए बच्चों को ढूंढने से संबंधित एक अन्य पोर्टल‘ट्रैक चाइल्ड’है।
  • उल्लेखनीय है कि‘ट्रैक चाइल्ड’गृह मंत्रालय से संबंधित एक वेब पोर्टल है जिसमें केवल पुलिस बलों के बीच संवाद होता है।
  • ‘ट्रैक चाइल्ड’एक सीमित पोर्टल है, जबकि‘खोया पाया’पोर्टल में हर कोई भाग ले सकता है।
  • राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, प्रतिवर्ष लगभग 70 हजार बच्चे खो जाते हैं। जनवरी, 2012 से लेकर अप्रैल, 2015 तक की अवधि के दौरान पाए गए बच्चों की संख्या 73,597 रहीं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=38107
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=122228
http://indiatoday.intoday.in/technology/story/govt-launches-khoya-paya-website-to-find-missing-children/1/441982.html