विश्व दर्शन दिवस

World Philosophy Day
प्रश्न-वर्ष 2019 में ‘विश्व दर्शन दिवस’ (World Philosophy Day) कब मनाया गया?
(a) 15 नवंबर
(b) 21 नवंबर
(c) 20 नवंबर
(d) 22 नवंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 21 नवंबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व दर्शन दिवस’ (World Philosophy Day) मनाया गया।
  • यह दिवस प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के तीसरे गुरुवार को मनाया जाता है।
  • उद्देश्य-दार्शनिक विरासत को साझा करने के लिए विश्व के सभी लोगों को प्रोत्साहित करना और नए विचारों के लिए खुलापन लाने के साथ-साथ बुद्धिजीवियों एवं सभ्य समाज को सामाजिक चुनौतियों से लड़ने के लिए विचार-विमर्श को प्रेरित करना।
  • वर्ष 2002 से यूनेस्को ने इस दिवस को मनाने की परंपरा प्रारंभ की।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://en.unesco.org/commemorations/philosophyday

https://www.un.org/en/events/philosophyday/