चार मेडिकल डिवाइस पार्क

प्रश्न- नवंबर, 2019 में केंद्र सरकार ने 4 राज्यों में 4 मेडिकल डिवाइस पार्क की बनाए जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। विकल्प में कौन-सा राज्य इसमें शामिल नहीं है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2019 में केंद्र सरकार द्वारा चार मेडिकल डिवाइस पार्क बनाए जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है।
  • यह 4 मेडिकल डिवाइस पार्क आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल में स्थापित किए जाएंगे।
  • डिवाइस पार्क की स्थापना से मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा।
  • इन पार्कों में उपचार में काम आने वाले उपकरणों को बनाए जाने हेतु कपंनियों को सभी ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • इसमें इन महंगे उपकरणों के आयात पर होने वाले खर्च में कमी होगी और उत्पादन लागत में कमी आने से यह उपकरण कम दाम पर उपलब्ध होंगे।
  • मौजूदा समय में अधिकांशतः मेडिकल डिवाइसेज का आयात किया जाता है।
  • मेडिकल डिवाइसेज की ग्लोबल इंडस्ट्री में भारत की हिस्सेदारी लगभग 2 प्रतिशत है।
  • मेडिकल डिवाइसेज में ग्लोबल इंडस्ट्री का आकार लगभग 250 अरब डॉलर है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/centre-gives-nod-for-four-medical-device-parks/article29941410.ece https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/infrastructure/governments-go-ahead-for-4-medical-device-parks/articleshow/71992570.cms?from=mdr