वाईएसआर मत्स्यकारा भरोसा योजना

YSR Matsyakara Nestham’ scheme
प्रश्न-21 नवंबर, 2019 को शुरू की गई वाईएसआर मत्त्स्यकारा भरोसा योजना के तहत आंध्र प्रदेश सरकार कितनी राशि की मौद्रिक सहायता प्रदान करेगी?
(a) 10,000 रुपये
(b) 15,000 रुपये
(c) 20,000 रुपये
(d) 25,000 रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 नवंबर, 2019 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने विश्व  मत्स्य पालन दिवस के अवसर पर मछुआरों के लिए एक कल्याणकारी योजना ‘वाईएसआर मत्स्यकारा भरोसा’ का शुभारंभ किया।
  • इस योजनान्तर्गत 18-60 वर्ष की आयु वर्ग के 1,32,332  मछुआरों को प्रतिवर्ष अप्रैल और जून माह के बीच तथा समुद्री प्रतिबंध की अवधि के दौरान राज्य सरकार 10,000 रुपये की मौद्रिक सहायता प्रदान करेगी।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 18-60 वर्ष की आयु के मछुआरों के लिए बीमा कवर को बढ़ाकर 10 लाख रुपये किए जाने की घोषणा की।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newindianexpress.com/states/andhra-pradesh/2019/nov/21/andhra-pradesh-government-set-to-launch-ysr-matsyakara-bharosa-on-thursday-2064839.html

https://www.ap.gov.in/#

https://timesofindia.indiatimes.com/city/vijayawada/jagan-launches-ysr-matsyakara-nestham-scheme-in-east-godavari/articleshow/72174645.cms