विश्व तंबाकू निषेध दिवस

World No Tobacco Day, 31 May 2017

प्रश्न-‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 29 मई
(b) 26 मई
(c) 28 मई
(d) 31 मई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ (World No Tobacco Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘तंबाकू-विकास के लिए खतरा’ (Tobacco-a Threat to Development) है।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य तंबाकू संबंधित उत्पादों के हानिकारक प्रभावों के प्रति आमजनों में जागरूकता उत्पन्न करना है।
  • ज्ञातव्य है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O) के सदस्य देशों द्वारा वर्ष 1987 से प्रत्येक वर्ष 31 मई को यह दिवस मनाया जाता है।
  • इस अवसर पर देशभर में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
  • भारत में तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या चीन के बाद दूसरी सबसे अधिक है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, संपूर्ण विश्व में तंबाकू के सेवन से प्रतिवर्ष लगभग 7 मिलियन से अधिक लोग मरते हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में 1.412 ट्रिलियन डॉलर की लागत आती है।
  • इसके अनुसार प्रतिदिन 15 अरब सिगरेट बेंची जाती है जिनमें से 10 अरब से अधिक सिगरेट प्रतिदिन प्रयोग की जाती है।
  • संपूर्ण विश्व में 226 मिलियन वयस्क तंबाकू प्रयोगकर्ता गरीबी में रहते हैं।
  • कम आय वाले देशों में घरेलू आय का 10 प्रतिशत से अधिक तंबाकू उत्पादों पर खर्च होता है।
  • 30 वर्ष से अधिक आयु में 12% लोगों की मृत्यु का कारण तंबाकू है जो कि इसके प्रयोग करने से होती है।

संबंधित लिंक
http://www.who.int/tobacco/wntd/en/
http://www.who.int/campaigns/no-tobacco-day/2017/event/en/
http://www.who.int/mediacentre/news/releases/2017/no-tobacco-day/en/