राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष

BJP leader Kurian appointed as Vice-Chairperson of NCM

प्रश्न-हाल ही में अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्तार अब्बास नकवी ने किसको राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया?
(a) सुलेखा कुंभारे
(b) वदा दत्तुरजी खुरशेद कैकोबद दस्तूर
(c) सैयद गय्यूर उल-हसन रिजवी
(c) जॉर्ज कुरियन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 मई, 2017 को अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्तार अब्बास नकवी ने जॉर्ज कुरियन को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया।
  • जॉर्ज कुरियन केरल के एक प्रसिद्ध सामाजिक और शैक्षणिक कार्यकर्ता हैं।
  • इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता सैयद गय्यूर उल-हसन ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया था।
  • आयोग के अन्य नियुक्त सदस्यों में सुलेखा कुंभारे, सुनील सिंही और वदा दत्तुरजी खुरशेद कैकोबद दस्तूर हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=163250
http://www.uniindia.com/bjp-leader-kurian-appointed-as-vice-chairperson-of-ncm/india/news/886274.html