विश्व टीकाकरण सप्ताह

प्रश्न- वर्ष 2022 में विश्व टीकाकरण सप्ताह कब मनाया जा रहा है?
(a) 24 से 30 अप्रैल
(b) 23 से 29 अप्रैल
(c) 22 से 28 अप्रैल
(d) 21 से 27 अप्रैल
उत्तर- (a)
संबंधित तथ्य

  • 24 से 30 अप्रैल 2022 के मध्य संपूर्ण विश्व में विश्व टीकाकरण सप्ताह (World Immunization Week) मनाया जा रहा है।
  • मुख्य विषय- #Long Life For All .
  • यह सप्ताह टीका निवारणीय रोगों के विरुद्ध समय पर टीकाकरण करवाने के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।
  • डब्ल्यूएचओ के अनुसार टीकाकरण रोगों को नियंत्रित करने का प्रमाणित उपाय है।
  • टीकाकरण एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति को प्रतिरक्षित किया जाता है या आमतौर पर टीकाकरण द्वारा संक्रामक रोगों हेतु प्रतिरोधक क्षमता का विकास किया जाता है।
  • टीकाकरण बच्चे को जानलेवा रोगों से बचाने में मदद करता है।
  • यह दूसरे व्यक्तियों में रोग के प्रसार को कम करने में मदद करता है।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व टीकाकरण दिवस प्रतिवर्ष 10 नवम्बर को मनाया जाता है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.who.int/campaigns/world-immunization-week/world-immunization-week-2022