विश्व जैवईंधन दिवस

World BioFuel Day 2017

प्रश्न-‘विश्व जैवईंधन दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 8 अगस्त
(b) 10 अगस्त
(c) 6 अगस्त
(d) 7 अगस्त
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 अगस्त, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व जैवईंधन दिवस’ (World Biofuel Day) मनाया गया।
  • यह दिवस लोगों में गैर जीवाश्म ईंधन (Non Fossil fuels) (ग्रीन फ्यूल्स) के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है।
  • जैवईंधन नवीकरणीय, जैव निम्नीकरणीय, टिकाउ और पर्यावरण अनुकूल है।
  • ज्ञातव्य है कि 10 अगस्त, 1893 में डीजल इंजन के आविष्कारक सर रूडोल्फ डीजल ने सफलतापूर्वक मूंगफली के तेल से मैकेनिकल इंजन चलाया था।
  • इसी असाधारण उपलब्धि की समृति में प्रतिवर्ष 10 अगस्त को यह दिवस मनाया जाता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169802
http://www.bio-energy.in/Encyc/2017/8/10/Bio-Fuel-Day-2017.html