केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नए अध्यक्ष

Shri Prasoon Joshi appointed Chairperson of Central Board of Film Certification

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) श्याम बेनेगल
(b) शरद जोशी
(c) प्रसून जोशी
(d) अनुपम खेर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अगस्त, 2017 को केंद्र सरकार ने प्रसिद्ध गीतकार, पटकथा लेखक, कवि और ऐड गुरु प्रसून जोशी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 3 वर्षों तक अथवा अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) होगा।
  • इस पद पर वह पहलाज निहलानी का स्थान लेंगे।
  • इसके अलावा केंद्र सरकार ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का पुनर्गठन किया।
  • इस बोर्ड में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के अलावा निम्नलिखित सदस्यों को शामिल किया गया-
    (1) गौतमी ताडिमाला
    (2) नरेश चंद्र लाल
    (3) नील हर्बर्ट नोंगकिंरिह
    (4) विवेक अग्निहोत्री
    (5) वामन केंद्रे
    (6) टी एस नागाभारना
    (7) रमेश पतंगे
    (8) वानी त्रिपाठी टिक्कू
    (9) जीविथा राजशेखर
    (10) मिहिर भुता
  • इन सभी सदयों का कार्यकाल 3 वर्षों तक अथवा अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) होगा।
  • ज्ञातव्य है की केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक सांविधिक निकाय है।
  • यह सिनेमैटोग्राफी अधिनियम , 1952 के तहत जारी किये गए प्रावधानों का अनुसरण करते हुए फिल्मों के सार्वजनिक प्रदर्शन का नियंत्रण करता है।
  • सीबीएफसी द्वारा फिल्मों को प्रमाणित करने के बाद ही देश में उसका सार्वजनिक प्रदर्शन होता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169926

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169928