विश्व गौरैया दिवस

प्रश्न- विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है-
(a) 15 मार्च
(b) 20 मार्च
(c) 21 मार्च
(d) 22 मार्च
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

    • 20 मार्च, 2015 को विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) मनाया गया।
    • यह दिवस प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को संपूर्ण विश्व में गौरैया के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिये मनाया जाता है।
    • पहली बार वर्ष 2010 में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया था।
    • विश्व गौरैया दिवस की वर्ष 2015 की थीम ‘ I LOVE SPARROWS’ है।
    • ब्रिटेन की ‘रॉयल सोसायटी ऑफ बर्ड्स’ने संपूर्ण विश्व के विभिन्न भागों में हुए शोध के आधार पर इनकी घटती संख्या के आधार पर इसे‘रेड लिस्ट’में डाल रखा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.worldsparrowday.org/
http://www.worldsparrowday.org/theme.html