भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रिपो दर में कटौती की गई

प्रश्न- हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रिपो दर में कितनी कटौती की गई?
(a) 8 प्रतिशत से 25 आधार अंक घटाकर 7.75 प्रतिशत
(b) 7.75 प्रतिशत से 25 आधार अंक घटाकर 7.50 प्रतिशत
(c) 7.50 प्रतिशत से 50 आधार अंक घटाकर 7 प्रतिशत
(d) 8.50 प्रशित से 50 आधार अंक घटाकर 8 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 मार्च, 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I) के गवर्नर डॉ. रघुराम जी राजन द्वारा जारी विज्ञप्ति में रिपो दर 7.50 प्रतिशत करने की घोषणा की गई।
  • भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी वक्तव्य में निम्न प्रमुख निर्णय लिए गये-
  • चलनिधि समायोजन सुविधा (Liquidity Adjustment Facility के अंतर्गत नीतिगत रिपो दर को तत्काल प्रभाव से 7.75 प्रतिशत से घटाकर 7.50 प्रतिशत किए जाने का निर्णय।
  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का नगद आरक्षित अनुपात (Cash Reserve Ratio) को निवल मांग और मियादी देयताओं के 4.0 प्रतिशत पर अपरिवर्तित किए जाने का निर्णय।
  • नीलामियों के माध्यम से चलनिधि समायोजन सुविधा (LAF) रिपो दर पर बैंक-वार निवल मांग और मियादी देयताओं (NTDL) के 0.25 प्रतिशत पर ओवर नाइट रिपो तथा बैंकिंग प्रणाली के NTDL के 0.75 प्रतिशत तक 7 दिवसीय और 14 दिवसीय मियादी रिपो के अंतर्गत चलनिधि उपलब्ध कराने को जारी रखने का निर्णय।
  • चलनिधि की निर्बाध उपलब्धता के लिए दैनिक परिवर्तनीय दर रिपो और प्रतिवर्ती रिपो को जारी रखने का निर्णय।
  • इसके परिणामस्वरूप चलनिधि समायोजन सुविधा (LAF) के अंतर्गत प्रतिवर्ती (Reverse) रिपो दर 6.50 तथा सीमांत स्थायी सुविधा दर (Marginal Standing Facility-MSF) और बैंक दर 8.50 प्रतिशत पर तत्काल प्रभाव से समायोजित हो जाएगी।
  • प्रमुख नीतिगत दरें एक नजर में (4 मार्च, 2015 से)
    रिपो दर – 7.50%
    रिवर्स रिपो दर -6.50%
    बैंक दर – 8.50%
    एमएसएफ दर – 8.50%
    सी.आर.आर-4%

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.rbi.org.in/scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=33372