विश्व गैंडा दिवस

WORLD RHINO DAY 2016

प्रश्न-‘विश्व गैंडा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 20 सितंबर
(b) 22 सितंबर
(c) 19 सितंबर
(d) 24 सितंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 सितंबर, 2016 को विश्व स्तर पर ‘विश्व गैंडा दिवस’ (World Rhino Day) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि ‘विश्व गैंडा दिवस’ प्रतिवर्ष 22 सितंबर को मनाया जाता है।
  • यह दिवस गैंडे की पांच प्रजातियों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
  • यह हैं-काला, सफेद, ग्रेटर एक सिंगी, सुमात्रा एवं जावा गैंडे।
  • उल्लेखनीय है कि दुधवा नेशनल पार्क में विश्व की एकमात्र गैंडा पुनर्वास परियोजना सफलतापूर्वक चल रही है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.worldrhinoday.org/about/
http://rhinos.org/
http://www.nationalgeographic.com.au/animals/on-world-rhino-day-we-pay-tribute-to-a-threatened-species.aspx