देश का पहला हिन्दी में इंजीनियरिंग कोर्स शुरू करने वाला विश्वविद्यालय

First hindi engineering course starts in country

प्रश्न-अभी हाल ही में किस विश्वविद्यालय द्वारा देश में पहली बार हिन्दी में इंजीनियरिंग कोर्स का प्रारंभ किया गया है?
(a) राजीव गांधी विश्वविद्यालय
(b) श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, इंदौर
(c) अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल
(d) माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, ग्वालियर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 सितंबर, 2016 को अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा देश में पहली बार हिन्दी में इंजीनियरिंग कोर्स का प्रारंभ किया गया।
  • यह कोर्स पुराने विधानसभा परिसर में स्थित इमारत में शुरू किया गया है। जिसमें तीन छात्रों का दाखिला हुआ है, आगे और छात्रों का दाखिला किया जाएगा।
  • इस विश्वविद्यालय में हिन्दी में इंजीनियरिंग कोर्स पढ़ाने हेतु वर्तमान में तीन शिक्षक नियुक्त किए गए हैं।
  • सत्र 2016-17 में हिन्दी माध्यम से संचालित चार वर्षीय अभियांत्रिकी में प्रवेश प्रारंभ किया गया है।
  • तीन पाठयक्रमों-सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल में प्रवेश हेतु 30-30 सीटें निर्धारित की गई हैं।
  • उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय की स्थापना 19 दिसंबर, 2011 को मध्य प्रदेश अधिनियम क्रमांक-34, सन 2011 के द्वारा की गयी थी।
  • इस विश्वविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य हिन्दी भाषा को अध्यापन, प्रशिक्षण, ज्ञान की वृद्धि और प्रसार हेतु तथा विज्ञान, साहित्य, कला और अन्य विधाओं में उच्चस्तरीय शोध के लिए शिक्षण का माध्यम बनाना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://aajtak.intoday.in/education/story/first-hindi-engineering-course-starts-in-country-1-888649.html
http://indianexpress.com/article/education/madhya-pradesh-first-engineering-course-in-hindi-starts-with-3-students-3039812/