‘बिराक’ इनोवेटर्स पांचवी बैठक

5th BIRAC Innovators Meet

प्रश्न-22-23 सितंबर, 2016 के मध्य ‘जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद’ (बिराक) इनोवेटर्स की पांचवी बैठक का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22-23 सितंबर, 2016 के मध्य ‘जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद’ (BIRAC) इनोवेटर्स की पांचवी बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस बैठक का आयोजन जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT), भारत सरकार द्वारा किया गया।
  • इस बैठक की थीम-‘जैव प्रौद्योगिकी नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र-अगली छलांग की रणनीति तैयार करना’ (Biotech Innovation Ecosystem Strategizing the Next Leap) थी।
  • इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनुसंधान के सभी क्षेत्रों में नवाचार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ‘बिराक’ की ओर से किये जा रहे प्रयासों को चिन्हित करना था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=150954
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151045
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55249