विश्व के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल भारतीय शहर

प्रश्न-2 मई, 2018 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विश्व के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में कितने भारतीय शहर शामिल हैं?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 8
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2018 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 14 भारतीय शहर शामिल हैं।
  • सूची में शामिल 14 भारतीय शहर-कानपुर, फरीदाबाद, गया, पटना, आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुड़गांव, जयपुर, जोधपुर, पटियाला, लखनऊ, दिल्ली और वाराणसी हैं।
  • इस आंकड़े के अनुसार, विश्व भर के 10 में से 9 लोग प्रदूषित हवा लेते हैं।
  • इसके अनुसार, बाहरी एवं घरेलू वायु प्रदूषण के कारण प्रतिवर्ष लगभग 7 मिलियन लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है।
  • 90 प्रतिशत से अधिक वायु प्रदूषण से संबंधित मौतें निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों मुख्यतः एशिया और अफ्रीका में होती हैं।
  • वर्ष 2016 में बाह्य वायु प्रदूषण से अकेले ही लगभग 4.2 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई।
  • जबकि घरेलू वायु प्रदूषण से अनुमानित 3.8 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई।

संबंधित लिंक
http://www.who.int/news-room/detail/02-05-2018-9-out-of-10-people-worldwide-breathe-polluted-air-but-more-countries-are-taking-action
http://www.bbc.com/news/world-asia-india-43972155
http://apps.who.int/iris/bitstream/handle/10665/250141/9789241511353-eng.pdf?sequence=1

One thought on “विश्व के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल भारतीय शहर”

Comments are closed.