महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की स्मृति हेतु राष्ट्रीय समिति की बैठक

प्रश्न-2 मई, 2018 को किसकी अध्यक्षता में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की स्मृति हेतु राष्ट्रीय समिति की बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संस्कृति मंत्री
(d) गृहमंत्री
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2018 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की स्मृति हेतु राष्ट्रीय समिति की बैठक राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की।
  • गौरतलब है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर, 2019 से 2 अक्टूबर, 2020 तक मनाई जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि 12 अक्टूबर, 2017 को केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी।
  • इस समिति में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राजनीतिक प्रतिनिधि, गांधीवादी विचारक और सभी क्षेत्रों के जाने-माने व्यक्ति शामिल हैं।
  • समिति समारोहों के लिए नीतियों/कार्यक्रमों/क्रिया-कलापों का मार्गदर्शन करेगी और उन्हें मंजूरी देगी।
  • यह समिति समय-समय पर लिए गए फैसलों का कार्यान्वयन का निरीक्षण करेगी।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी के संदेश का प्रसार करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179084
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171657