विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले एथलीटों की सूची, 2018

प्रश्न-5 जून, 2018 को फोर्ब्स द्वारा विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले एथलीटों की सूची, 2018 जारी की गई। इस सूची में किस खिलाड़ी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?
(a) फ्लॉयड मेवेदर
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) रोजर फेडरर
(d) लियोनेल मेसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2018 को प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा ‘विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले एथलीटों (The World’s Highest-Paid Athletes), 2018 की सूची जारी की गई।
  • इस सूची में अमेरिका के प्रसिद्ध पेशेवर बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर (Floyd Mayweather) 285 मिलियन अमेरिकी डॉलर आय के साथ शीर्ष पर रहे।
  • इस सूची में अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी 111 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
  • पुर्तगाल के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो 108 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
  • आयरिश पेशेवर मिश्रित मार्शल कलाकार और मुक्केबाज कोनोर मैकग्रेगॉर 99 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ चौथे स्थान पर रहे।
  • ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी नेमार 90 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
  • अमेरिका के बॉस्केटबॉल खिलाड़ी लीब्रान जेम्स (LeBron James) 85.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ छठवें स्थान पर रहे।
  • स्विट्जरलैंड के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर 77.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ सातवें स्थान पर रहे।
  • इसके अलावा अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में फॉर्मूला वन रेस के ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन 51 मिलियन अमेरिकी डॉलर की साथ 12वें, प्रसिद्ध अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुडस 16वें, जर्मनी के फॉर्मूला वन रेसर सेबेस्टियन वेट्टल 42.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर आय के साथ 18वें स्थान पर रहे।
  • इस वर्ष की सूची में भारत के एक ही खिलाड़ी को स्थान प्राप्त हुआ है।
  • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 24 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय के साथ 83वें स्थान पर रहे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.forbes.com/athletes/list/2/#tab:overall
https://www.forbes.com/sites/kurtbadenhausen/2018/06/05/the-worlds-100-highest-paid-athletes-2018-behind-the-numbers/#194595e94dd0