प्रधानमंत्री की इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा

प्रश्न-29 मई से 2 जून, 2018 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर रहे। मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री हैं?
(a) मोहम्मद रज्जाक
(b) डॉ. महाथिर मोहम्मद
(c) मोहम्मद नशीद
(d) ली सनीब लूंग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई 2 जून, 2018 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर रहे।
  • वह अपने यात्रा के पहले चरण में 29-31 मई, 2018 के मध्य इंडोनेशिया की यात्रा पर रहे।
  • इन्होंने जकार्ता में राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।
  • उन्होंने वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की।
  • प्रधानमंत्री की इंडोनेशिया यात्रा के दौरान किए गए प्रमुख समझौता ज्ञापन/घोषणाएं इस प्रकार हैं-
    (i) रक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए दोनों देशों के बीच समझौता।
    (ii) शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए बाहरी अंतरिक्ष की खोज और उपयोग में सहयोग पर दोनों देशों के बीच संरचनात्मक समझौता।
    (iii) वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग पर दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन।
    (iv) रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन।
    (v) स्वास्थ्य सहयोग पर दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन।
    (vi) फार्मास्युटिकल, जैविक और प्रसाधन सामग्री नियामक कार्यों पर दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन।
    (vii) सरकारों के बीच नीति वार्ता और चिंतकों की आपसी बातचीत पर दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन।
    (viii) भारत की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी और इंडोनेशिया के लोक प्रशासन संस्थान के बीच समझौता ज्ञापन, आदि।
  • इसके पश्चात प्रधानमंत्री 31 मई-2 जून, 2018 के मध्य सिंगापुर की यात्रा पर रहे।
  • वहां सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसीन लूंग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी की।
  • सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं शांगरी-ला वार्ता में भी भाग लिया।
  • उनकी यात्रा के दौरान भारत और सिंगापुर के बीच हस्ताक्षरित प्रमुख समझौता ज्ञापनों, की सूची इस प्रकार है-
    (i) नर्सिंग पर परस्पर मान्यता पर अनुबंध।
    (ii) भारतीय नौसेना और सिंगापुर की नौसेना के बीच परस्पर समन्वय, नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों की यात्राओं के लिए लॉजिस्टिक्स और सेवाओं के समर्थन से संबंधित (जहाजवाहित उड्डयन परिसपंत्तियों सहित) कार्यान्वयन समझौता।
    (iii) भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-IN) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और सिंगापुर कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (SINCERT) सिंगापुर की साइबर सुरक्षा एजेंसी के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर विस्तार।
    (iv) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण के बीच भारत और सिंगापुर में फिनटेक पर संयुक्त कार्यसमूह के गठन पर समझौता ज्ञापन।
    (v) नीति आयोग और सिंगापुर सहयोग उद्यम के बीच योजना के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन, आदि।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई, 2018 को मलेशिया के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री डॉ. महाथिर मोहम्मद से मिलने के लिए कुआलालम्पुर में भी संक्षिप्त अवधि के लिए रुके।
  • गौरतलब है कि आसियान के तीन देश इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर भारत के सामरिक भागीदार हैं।
  • भारत सरकार आसियान क्षेत्र के साथ अपने संबंधों को अत्यंत महत्व देती है और ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के ढांचे के भीतर अलग-अलग आसियान सदस्य देशों के साथ अपने संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?29932/IndiaIndonesia+Joint+Statement+during+visit+of+Prime+Minister+to+Indonesia+May+30+2018
http://mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?29924/Visit+of+Prime+Minister+to+Indonesia+Malaysia+and+Singapore+29+May++2+June+2018
http://mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?29931/List+of+MoUsAnnouncements+made+during+the+visit+of+Prime+Minister+to+Indonesia+2931+May+2018
http://mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?29942/IndiaSingapore+Joint+Statement+during+visit+of+Prime+Minister+to+Singapore+June+01+2018
http://mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?29939/List+of+MoUs+signed+between+India+and+Singapore+during+visit+of+Prime+Minister+to+Singapore