विश्व की सबसे उम्रदराज मकड़ी की मौत

प्रश्न-हाल ही में विश्व की सबसे उम्रदराज मकड़ी ‘ट्रैपडुर मकड़ी’ की मौत हो गई। अनुसंधान कर्त्ताओं द्वारा इस मकड़ी का नाम गणना की दृष्टि से क्या रखा गया था?
(a) नंबर 13
(b) नंबर 14
(c) नंबर 15
(d) नंबर 16
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2018 में विश्व में सबसे लंबी अवधि तक जीवित रहने वाली ज्ञात ‘ट्रैपडोर मकड़ी’ (आयु-43 वर्ष) की मौत हो गई।
  • ऑस्ट्रेलिया में जनसंख्या अध्ययन के दौरान लंबे समय से इस मकड़ी पर नजर रखी जा रही थी।
  • पैसिफिक कंजरवेशन बायोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार इस मकड़ी ने मैक्सिको के ‘टारेंटयुला मकड़ी’ के 28 वर्ष तक जीवित रहने के रिकॉर्ड को तोड़ा।
  • अनुसंधानकर्त्ताओं के अनुसार इस मकड़ी की स्वाभाविक मृत्यु नहीं हुई अपितु ‘वास्प प्रजाति’ के एक कीड़े द्वारा अपना शिकार बना लिए जाने के कारण हुई।
  • अनुसंधानकर्त्ताओं द्वारा इस मकड़ी का नाम गणना की दृष्टि से ‘नंबर 16’ रखा गया था।
  • इस मकड़ी के कारण वैज्ञानिकों को पूरे ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली मकड़ियों के व्यवहार को समझने में मदद मिली।

संबंधित लिंक
https://news.nationalgeographic.com/2018/04/worlds-oldest-spider-dies-trapdoor-spider-australia-43-animals-spd/
https://www.sciencealert.com/world-s-oldest-spider-dies-at-43-years-old-australian-trapdoor