विश्व का सबसे शक्तिशाली रॉकेट

World's most powerful rocket

प्रश्न-निम्नलिखित में से कौन हाल ही में एक अमेरिकी कंपनी द्वारा लांच किया गया विश्व का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है?
(a) फाल्कन हैवी
(b) स्पेस एक्स
(c) टेस्लर
(d) जिप 2
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 फरवरी, 2018 को अमेरिकी कंपनी ‘स्पेस एक्स’ के द्वारा विश्व का सबसे शक्तिशाली रॉकेट ‘फाल्कन हैवी’ (Falcon Heavy) लांच किया गया।
  • यह मिशन अंतरिक्ष परिदृश्य में स्पेस एक्स कंपनी की एक बड़ी उपलब्धि है।
  • क्योंकि अब तक कोई भी इतना शक्तिशाली रॉकेट लांच नहीं हुआ है।
  • इस मिशन को सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान अरबपति कारोबारी और ‘स्पेस एक्स’ कंपनी के संस्थापक एलन मस्क का है।
  • मस्क का सपना मंगल ग्रह पर इंसानों की बस्ती बसाने का है।
  • ध्यातव्य है कि इसके पहले भी मस्क की कंपनी ने रॉकेट लांच करने का असफल प्रयास किया था।
  • ‘फाल्कन हेवी’ को फ्लोरिडा के केप केनवेरल स्थित अमेरिकी अंतरिक्ष संस्था नासा के जॉन एफ कैनेडी स्पेस सेंटर से लांच किया गया।
  • ये रॉकेट कैनेडी स्पेस सेंटर के उसी ‘LC-39A’ प्लेटफॉर्म से लांच किया गया जहां से ‘अपोलो मिशन’ रवाना हुआ था।
  • ध्यातव्य है कि ‘अपोलो मिशन’ के द्वारा ही चांद पर जाने वाला पहला इंसान अपने सफर पर निकला था।
  • ‘फाल्कन हैवी’ की विशेष बात यह है कि इस रॉकेट के साथ टेस्ला कंपनी की एक स्पोर्ट्स कार भी भेजी गई है।
  • यह कार अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचने वाली पहली कार होगी।
  • ध्यातव्य है कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी ‘टेस्ला’ के चेयरमैन भी ‘एलन मस्क’ ही हैं।
  • लांचिंग के वक्त ‘फाल्कन हैवी’ का वेग 11 किलोमीटर प्रति सेकंड (पलायन वेगः Escape Velocity) रहा।
  • ‘फाल्कन हैवी’ रॉकेट 70 मीटर लंबा है और अंतरिक्ष की कक्षा में 64 टन वजन स्थापित कर सकता है।
  • क्षमता के संदर्भ में ‘फाल्कन हेवी’ का स्थान ‘सैटर्न-V एयर क्राफ्ट’ के बाद दूसरा है।
  • ध्यातव्य है कि 60 और 70 के दशक में अपोलो अभियानों के दौरान ‘सैटर्न-V एयर क्राफ्ट’ का ही इस्तेमाल किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/science-environment-42950957
https://www.theguardian.com/science/live/2018/feb/06/spacex-falcon-heavy-launch-elon-musk-live-updates
http://money.cnn.com/2018/02/06/technology/future/spacex-falcon-heavy-launch-mainbar/index.html