विश्व का सबसे बड़ा गोलाकार झूला

The world’s largest spokeless Ferris wheel is set to open in China

प्रश्न-विश्व का सबसे बड़ा गोलाकार झूला किस देश में स्थित है?
(a) ब्रिटेन
(b) चीन
(c) जर्मनी
(d) जापान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2017 में विश्व के सबसे बड़े गोलाकार झूले को चीन में लगाया गया। जिसे जल्द ही चालू किया जाएगा।
  • यह झूला चीन के विफैंग (Weifang) शहर में स्थित बैलंग (Bailang) रिवर ब्रिज (1771 फीट लंबा) पर बनाया गया है।
  • इस झूले की ऊंचाई 145 मीटर और व्यास 125 मीटर है।
  • इसका निर्माण तियानजिन (Tianjin) क्राफ्ट्समैन मैन्यूफैक्चर ने किया है।
  • इसमें लोगों को बैठने के लिए 36 कार्ट बनाए गए हैं।
  • प्रत्येक कार्ट में 10 लोग बैठ सकते हैं।

संबंधित लिंक
http://www.lonelyplanet.com/news/2017/05/23/bailang-river-bridge-ferris-wheel-china
https://sputniknews.com/videoclub/201705281054061368-china-spokeless-ferris-wheel/
http://shanghaiist.com/2017/05/19/new-ferris-wheel.php