राज्य आनंदम संस्थान और आईआईटी खड़गपुर के मध्य समझौता

IIT-Kharagpur signs MoU with Madhya Pradesh for measuring happiness index

प्रश्न-इस वर्ष जारी संयुक्त राष्ट्र हैपीनेस इंडेक्स में भारत का 155 देशों में कौन सा स्थान है?
(a) 120 वां
(b) 121वां
(c) 122वां
(d) 123 वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 मई, 2017 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभी हाल में ही मध्य प्रदेश सरकार के राज्य आनंदम संस्थान (Department of Happiness) एवं आईआईटी खड़गपुर के रेखी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर द साइंस ऑफ हैपीनेस के बीच राज्य में हैपीनेस इंडेक्स मापने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं आईआईटी खड़गपुर के निदेशक पीपी चक्रवर्ती की उपस्थिति में भोपाल में हस्ताक्षर हुआ।
  • राज्य हैपीनेस इंडेक्स आईआईटी खड़गपुर द्वारा तैयार किया जाएगा।
  • इस इंडेक्स के लिए आंकड़े राज्य सरकार एकत्रित करेगी और इन आंकड़ों का विश्लेषण भी करेगी।
  • आईआईटी खड़गपुर 30,000 लोगों को उनकी स्वेच्छा के आधार पर इस सर्वेक्षण में भाग लेने हेतु आमंत्रित करेगा।
  • इस समझौते के तहत राज्य सरकार एवं आईआईटी खड़गपुर सम्मिलित रूप से इस पर कार्य करेंगे।
  • ध्यातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत का 155 देशों में 122वां स्थान है।
  • इस सूची में शीर्ष देशों में नार्वे, डेनमार्क,आइसलैंड एवं फिनलैंड शामिल हैं।
  • हैपीनेस इंडेक्स के आंकड़े सामाजिक असमानता, जीवन आयु, प्रतिव्यक्ति जीडीपी, सार्वजनिक विश्वास (सरकारी और व्यवसाय में भ्रष्टाचार की कमी) और समर्थन आदि के आधार पर तैयार किए जाते हैं।

संबंधित लिंक
http://alumni.iitkgp.ac.in/content/iit-kharagpur-and-mp-govt-collaborate-spread-happiness
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/iit-kharagpur-signs-mou-with-madhya-pradesh-for-measuring-happiness-index/articleshow/58805143.cms