विश्व कविता दिवस

प्रश्न-‘विश्व कविता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 23 मार्च
(b) 21 मार्च
(c) 24 मार्च
(d) 19 मार्च
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व कविता दिवस’ (World Poetry Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य कविता के लेखन, प्रकाशन, अध्ययन और अध्यापन के साथ ही सृजनात्मकता को विश्वभर में बढ़ावा देना है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में पेरिस में हुए यूनेस्को के 30वें अधिवेशन में ‘21 मार्च’ को इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/poetryday/