विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

प्रश्न-‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ (World Consumer Rights Day) कब मनाया जाता है?
(a)14 मार्च (b)20 मार्च
(c)15 मार्च (d)18 मार्च
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ (World Consumer Rights Day) मनाया गया।
  • इस वर्ष इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- Antibiotics off the menu था।
  • इस दिवस का उद्देश्य उपभोक्ता को उसके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना है।
  • ध्यातव्य है कि भारत में प्रतिवर्ष 24 दिसंबर-को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ मनाया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि इसी दिन वर्ष 1986 में ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम’ अधिनियमित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.consumersinternational.org/our-work/wcrd/wcrd-2016/
https://docs.google.com/document/d/11gmRhRnjyMfYCRFI4imSg7dQAsOT3el26LR2bWepBf4/edit?pref=2&pli=1#heading=h.gjdgxs
http://www.consumersinternational.org/our-work/wcrd/about-wcrd/
http://www.consumersinternational.org/news-and-media/news/2016/01/wcrd-2016-theme-announcement/