ब्रिक्स मैत्री शहर सम्मेलन

प्रश्न-14-16 अप्रैल, 2016 को ब्रिक्स मैत्री शहर सम्मेलन का आयोजन भारत के किस शहर में किया जाएगा?
(a)मुंबई (b)नई दिल्ली
(c)जयपुर (d)हैदराबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14-16 अप्रैल, 2016 को तीन दिवसीय ब्रिक्स मैत्री शहर सम्मेलन (BRICS Friendship Cities Conclave) का आयोजन भारत में किया जाएगा।
  • प्रत्येक देश के कम से कम दो शहर के प्रतिनिधि मंडल 14-16 अप्रैल, 2016 के दौरान इस सभा में प्रतिभाग करेंगे।
  • 14 अप्रैल, 2016 को इसका उद्घाटन, कला प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय केंद्र (National Centre for the Performing Arts-NCPA) में किया जाएगा।
  • यह सम्मेलन विभिन्न शहरों को अंतर्राष्ट्रीय वित्त केंद्र के रूप में स्वयं को प्रदर्शित करने के लिए एक अवसर के रूप में माना जा रहा है।
  • इस प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मेलन का आयोजन शहरीकरण की चुनौतियों का सामना, विकास की मजबूत कार्यसूची (Agenda) द्वारा करने के लिए किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bricsconclave2016.in/
http://geab.eu/en/after-make-in-india-mumbai-to-host-brics-cities-summit/
http://agriexchange.apeda.gov.in/news/Newssearch.aspx?newsid=22049&Date=09Mar2016
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2016-03-06/news/71246533_1_brics-nations-india-week-external-affairs-ministry