विश्व अस्थमा दिवस

WORLD ASTHMA DAY
प्रश्न-वर्ष 2019 में ‘विश्व अस्थमा दिवस’ कब मनाया गया। है?
(a) 6 मई
(b) 7 मई
(c) 4 मई
(d) 5 मई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 7 मई, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व अस्थमा दिवस’ (World Authama Day) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस प्रतिवर्ष मई माह के प्रथम मंगलवार को मनाया जाता है।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय-‘‘अस्थमा को नियंत्रित करें’’ (Stop Asthama)।
  • जिसमें स्टॉप का मतलब लक्षणों का मूल्यांकन परीक्षण प्रतिक्रिया, निगरानी और आकलन, उपचार समायोजित करने के लिए प्रक्रिया है।
  • इस दिन संपूर्ण विश्व में अस्थमा रोगियों को अस्थमा नियंत्रित रखने के लिए प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
  • अस्थमा प्रमुख गैर-संचारी रोगों में से एक है।
  • यह बच्चों में सबसे सामान्य चिरकालिक रोग भी है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) के अनुसार विश्व स्तर पर लगभग 235 मिलियन लोग अस्थमा से पीड़ित हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ginasthma.org/

https://www.daysoftheyear.com/days/world-asthma-day/

https://www.nhp.gov.in/world-asthma-day_pg