भारत-यू.एस. द्विपक्षीय व्यापार बैठक, 2019

India and U.S. Hold Bilateral Trade Meeting
प्रश्न-6 मई, 2019 को भारत-यू.एस. द्विपक्षीय व्यापार बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) न्यूयॉर्क
(b) वाशिंगटन डी.सी.
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 6 मई, 2019 को भारत-यू.एस. द्विपक्षीय व्यापार बैठक (India-U.S. Bilateral Trade Meeting), 2019 नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु तथा यूएसए के वाणिज्य सचिव विल्बर रॉस ने इस द्विपक्षीय बैठक की सह-अध्यक्षता की।
  • इस बैठक में दोनों पक्ष सरकार व्यवसायी उद्यमियों सहित हितधारकों के बीच अधिक से अधिक सहयोग सुनिश्चित करके आर्थिक सहयोग और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने पर सहमत हुए।
  • उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के मध्य वस्तुओं और सेवाओं में द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2017 में 126 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 12.6 प्रतिशत बढ़कर वर्ष 2018 में 142 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://commerce.gov.in/PressRelease.aspx?Id=6670

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189944