प्लास्टिक मुक्त उड़ान वाली प्रथम एयरलाइन

plastic-free flying airline
प्रश्न-हाल ही में पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) के अवसर पर खाड़ी क्षेत्र में प्लास्टिक मुक्त उड़ान भरने वाली प्रथम एयरलाइन बनी?
(a) एतिहाद एयरलाइन
(b) हैनान एयरवेज
(c) थाई एयरलाइन
(d) जापान एयरलाइन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 22 अप्रैल, 2019 को अबू-धाबी स्थित एतिहाद एयरवेज ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्लास्टिक मुक्त उड़ान भरने वाली प्रथम एयरलाइन बन गई।
  • एतिहाद एयरलाइन का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रदूषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
  • इस एयरलाइन ने बताया कि विमान केबिनों में 95 से अधिक एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग किया जाता है।
  • गौरतलब है कि एतिहाद एयरलाइन  ने वर्ष 2022 तक एकल उपयोग होने वाली प्लास्टिक वस्तुओं के 80 प्रतिशत कम करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.etihad.com/en-us/about-us/etihad-news/archive/2019/etihad-airways-to-operate-single-use-plastic-free-flight-on-earth-day-as-part-of-its-commitment-to-sustainability/

https://www.thenational.ae/lifestyle/travel/etihad-to-make-world-s-first-plastic-free-ultra-long-haul-flight-between-abu-dhabi-and-australia-1.850139