नीति आयोग और यूनीसेफ के मध्य समझौता

Unicef, Niti Aayog tie up
प्रश्न-हाल ही में नीति आयोग और यूनीसेफ के मध्य किस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।
(a) बच्चों के टीकाकरण हेतु
(b) बच्चों के मध्य भागीदारी, कौशल एवं सशक्तिकरण में वृद्धि हेतु
(c) बच्चों को पौष्टिक आहार हेतु
(d) बच्चों में खेल भावना के विकास हेतु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 को नई दिल्ली में नीति आयोग अटल इनोवेशन मिशन तथा यूनिसेफ इंडिया के मध्य एक आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते के तहत विभिन्न समुदायों के छोटे बच्चों के बीच भागीदारी, कौशल और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही गयी है।
  • इसमें अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से बाल अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में व्यापक बल दिया गया है।
  • इस आशय-पत्र पर भारत में यूनीसेफ के प्रतिनिधि यास्मीन अली हक और अटल इनोवेशन मिशन के निदेशक रामनाथन रामनान ने हस्ताक्षर किए।
  • इसमें कहा गया है कि यह साझेदारी किशोरों, युवा उद्यमियों और शिक्षकों की क्षमताओं को प्रभावी ढंग से बनाने में भी मदद करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://in.one.un.org/un-press-release/niti-aayogs-atal-innovation-mission-and-unicef-india-joining-hands-to-enable-grassroot-innovation-for-sustainable-development-goals-and-child-rights/

https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/unicef-niti-aayog-tie-up-for-children-empowerment-1510081-2019-04-25

https://www.business-standard.com/article/news-ians/unicef-niti-aayog-tie-up-for-children-empowerment-119042401350_1.html