विश्व अस्थमा दिवस

प्रश्न-वर्ष 2018 में ‘विश्व अस्थमा दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 2 मई
(b) 3 मई
(c) 1 मई
(d) 4 मई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व अस्थमा दिवस’ (World Asthma Day) मनाया गया।
  • यह दिवस प्रति वर्ष मई महीने के प्रथम मंगलवार को मनाया जाता है।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का थीम “Never too early’ Never too late it’s always the right time to address airways disease”।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में इस दिवस को मनाने की शुरूआत की गई थी।
  • इस दिन संपूर्ण विश्व में अस्थमा के रोगियों को अस्थमा नियंत्रित रखने के लिए प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
  • अस्थमा एक चिरकालिक बीमारी है, जो श्वास को प्रभावित करता है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) के अनुसार, वर्तमान में वैश्विक रूप से 235 मिलियन लोग अस्थमा से पीड़ित हैं।

संबंधित लिंक
http://ginasthma.org/wp-content/uploads/2016/01/WAD-Press-release-2018.pdf
http://ginasthma.org/wad/