क्लाइमेट रेजिलेंस माउंटेन एग्रीकल्चर सम्मेलन

प्रश्न-हाल ही में क्लाइमेट रेजिलेंस माउंटेन एग्रीकल्चर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) शिमला
(b) देहरादून
(c) इंफाल
(d) अगरतला
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एफ.आर.आई. देहरादून में उत्तराखंड विकेंद्रीकृत जलागम विकास परियोजना के अंतर्गत क्लाइमेट रेजिलेंस माउंटेन एग्रीकल्चर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
  • इस सम्मेलन का समापन 4 मई, 2018 को हुआ।
  • सम्मेलन का आयोजन जल संसाधन विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा वन अनुसंधान संस्थान के सहयोग से किया गया।
  • सम्मेलन के दौरान ‘पहाड़ी कृषि पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव’ विषय पर विचार-विमर्श हुआ।
  • शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने परियोजना कार्यों में विभिन्न क्षेत्रों जैसे ग्राम समिति में महिलाओं की सहभागिता, जल संग्रहण एवं संवर्द्धन, जल स्रोतों के उपचार आदि में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 9 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया।
  • सम्मेलन में वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और विशेषज्ञ, किसान और ग्राम प्रधानों ने भागीदारी की।

संबंधित लिंक
http://www.cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2535.pdf
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/summit-on-climate-resilient-mountain-agri-on-may-2-4-in-uttarakhand-118050100022_1.html
http://wmduk.gov.in/summit/index.html
http://www.eenaduindia.com/states/north/uttarakhand/dehradun/2018/05/01095745/Summit-on-climate-resilient-mountain-agriculture-in.vpf