वियतनाम के राष्ट्रपति की भारत यात्रा

प्रश्न-2-4 मार्च, 2018 के मध्य वियतनाम के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। वियतनाम के राष्ट्रपति हैं-
(a) नगूयेन फू ट्रांग
(b) पंफ्रुग क्वांग थान्ह
(c) नगूयेन तांन डुंग
(d) त्रान दाई क्वांग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नियंत्रण पर वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग (Tran Dai Quang) 2-4 मार्च, 2018 के मध्य भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • इस यात्रा पर उनकी पत्नी गुयेन थी हिन और मंत्रियों तथा पार्टियों के नेताओं सहित एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल और एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आया था।
  • 3 मार्च, 2018 को राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
  • इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
  • 3 मार्च, 2018 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग के मध्य नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई।
  • वार्ता के पश्चात दोनों देशों के मध्य निम्नलिखित 3 सहमति ज्ञापनों/समझौतों पर हस्ताक्षर हुए-
    1. आर्थिक एवं व्यापार सहयोग पर एमओयू।
  • इस एमओयू का उद्देश्य आर्थिक एवं व्यापार संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए एक संरचना स्थापित करना है।
    2. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं वियतनाम के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के बीच वर्ष 2018-2022 के लिए कार्ययोजना।
  • इस कार्ययोजना का उद्देश्य कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में सहयोग एवं तकनीकी विशेषज्ञों की यात्राओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।
    3. वैश्विक परमाणु ऊर्जा साझेदारी केंद्र (GCNEP) एवं वियतनाम एटॉमिक एनर्जी इंस्टीट्यूट के बीच सहयोग पर एमओयू।
  • इसका उद्देश्य शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को सुदृढ़ बनाना है।
  • इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति क्वांग ने बोधगया का दौरा किया।
  • गौरतलब है कि भारत-वियतनाम संबंध असाधरण रूप से मधुर एवं मैत्रीपूर्ण है।
  • दक्षिण पूर्व एशिया में वियतनाम भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है।
  • संयुक्त राष्ट्र एवं डब्ल्यू. टी.ओ. के अलावा, आसियान, पूर्वी एशिया शिखर बैठक, मेकॉन्ग गंगा सहयोग, एशिया यूरोप बैठक (असेम) जैसे विभिन्न क्षेत्रीय मंचों में दोनों देश आपस में निकटता से सहयोग करते हैं।
  • वियतनाम के साथ भारत के संबंधों की खासियत यह है कि दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं वाणिज्यिक साझेदारी बढ़ रही है।
  • भारत वियतनाम के शीर्ष 10 व्यापार साझेदारों में से एक है।
  • भारत के व्यापार साझेदारों में वियतनाम 28वें स्थान पर है।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/defence-is-effective-strategic-area-of-cooperation-with-india-vietnam-president/articleshow/63098129.cms
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29535/IndiaVietnam+Joint+Statement+during+State+visit+of+President+of+Vietnam+to+India+March+03+2018
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29534/List+of+MoUsAgreements+signed+during+the+State+visit+of+President+of+Vietnam+to+India+March+03+2018
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29531/State+visit+of+President+of+Vietnam+to+India+March+24+2018