गैरी कोहन

प्रश्न-हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के मुख्य आर्थिक सलाहकार गैरी कोहन ने अपने पद से इस्तीफा दिया?
(a) फ्रांस
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2018 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य आर्थिक सलाहकार गैरी कोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
  • उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इस्पात और ऐल्युमिनियम पर आयात शुल्क लगाए जाने की योजना से असहमति व्यक्त करते हुए इस्तीफा दिया।

संबंधित लिंक
http://www.independent.co.uk/news/world/americas/us-politics/trump-gary-cohn-resign-leave-white-house-economic-adviser-trade-tariffs-steel-aluminium-china-a8243146.html
https://www.nytimes.com/2018/03/06/us/politics/gary-cohn-resigns.html
https://www.theguardian.com/us-news/2018/mar/06/gary-cohn-quits-trump-economic-adviser