विभागों से संबद्ध संसदीय स्थायी समिति के नए अध्यक्षों की नियुक्ति

प्रश्न-हाल ही में विभागों से संबद्ध संसदीय स्थायी समिति के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। इस संबंध में निम्नलिखित विकल्पों में से क्या सही है?
(a)  भुवन चंद्र खंडूरी को रक्षा संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
(b) राकेश सिंह को कोयला एवं इस्पात संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
(c)  कलराज मिश्र को वित्त संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
(d) वीरप्पा मोइली को विदेश मामलों संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितंबर, 2018 को नरेंद्र मोदी सरकार में पूर्व मंत्री कलराज मिश्र को संसदीय स्थायी समिति के अंतर्गत रक्षा संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • उन्हें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के स्थान पर नियुक्त किया गया है।
  • इसके साथ ही कोयला एवं इस्पात संबंधी समिति के अध्यक्ष में भी परिवर्तन किया गया है।




  • मध्य प्रदेश के जबलपुर से सांसद राकेश सिंह को चिंतामणि मालवीय के स्थान पर इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • इसके अतिरिक्त अन्य विभाग संबंधी समितियों में कोई फेर-बदल नहीं किया गया है।
  • विदेश मामलों संबंधी समिति एवं वित्तीय संबंधी समिति क्रमशः शशि थरूर एवं वीरप्पा मोइली के पास है। ये दोनों समितियां विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास है।
  • गौरतलब है कि विभागों से संबद्ध स्थायी समितियों की संख्या 24 है, जिनके क्षेत्राधिकार में भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग आते हैं।




  • उनमें से प्रत्येक समिति में 31 सदस्य होते हैं-21 लोक सभा से तथा 10 राज्य सभा से, जिन्हें क्रमशः लोक सभा के अध्यक्ष तथा राज्य सभा के सभापति द्वारा नाम निर्दिष्ट किया जाता है।
  • इन समितियों का कार्यकाल 1 वर्ष तक का होता है।
  • 24 समितियों में से 16 समितियां लोक सभा से एवं 8 समितियां राज्य सभा से संबद्ध हैं।

लेखक-ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक
http://164.100.47.5/BulletinPart2/bulletin2_dates_files/18_09_2018.pdf
http://164.100.47.194/Loksabha/Committee/CommitteeInformation.aspx?comm_code=7&tab=1
https://indianexpress.com/article/india/kalraj-mishra-appointed-chairman-of-house-panel-on-defence-5363497/